इस टेक्नोलॉजी के साथ बच्चे रहेंगे सदा सुरक्षित
बाल तस्करी: 2016 से 2022 तक का सर्वे गेम्स 2437 और नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी द्वारा स्थापित कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन (केएससीएफ) ने संयुक्त रूप से संकलित किया है। रिपोर्ट के अनुसार, इस अवधि में 18 वर्ष से कम उम्र के 13,549 बच्चों को बचाया गया। बचाए गए 80 प्रतिशत बच्चे 13 से 18 वर्ष की आयु के थे, जबकि 13 प्रतिशत नौ से 12 वर्ष की आयु के थे। दो प्रतिशत से अधिक नौ वर्ष से भी कम उम्र के थे।
बढ़ते हुए बाल तस्करी के आकड़े देखते हुए हमारे लिए जरुरी हो जाता है के हम अपने बच्चो की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम उठाये। इसी को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको बताने जानेवाले है एक ऐसे गॅजेट के बारे में जो आपके बच्चो की सुरक्षा की टेंशन को दूर कर दे.
Kids Smart Watch for Boys & Girls
कोई भी माता पिता अपने बच्चो के सेफ्टी में कोई भी समझौता नहीं करना चाहेगा। एक ऐसा device जो आपके बच्चो की सुरक्षा की लेता है गारंटी। ये है एक स्मार्ट वाच जो की specially बच्चो के सेफ्टी को देखते हुए बनाई गयी है.
इस Smart Watch में बच्चो को सेफ रखने के लिए कई सारे features दिए हुए है.
निचे दिए Kids Smart Watch के फीचर्स पढके आपके होश उड़ जाएंगे
ऑडियो और वीडियो कॉलिंग: इस kids smart watch में ऑडियो और वीडियो कालिंग की सुविधा होने के कारन, आप आपके बच्चे से और आपका बच्चा आपसे कभी भी बात कर सकता है.
रियल टाइम जीपीएस ट्रैकर: इन Smart Watches में इनबिल्ट LBS लोकेशन ट्रैकर रहता है. जिसे हम जीपीएस (GPS – Global Positioning System) भी कहते है. जो की आपके बच्चे के लोकेशन की सटीक जानकारी देने का काम करता है. फिर आपका बच्चा कही भी जाए आपको उसके जगह की एकदम सटीक जानकारी आपके मोबाइल पे ही मिल जायेगी.
SOS पॅनिक बटन (Panic Button) : इमरजेंसी में अगर आपके बच्चे ने SOS बटन दबा दिया तो घडी तुरंत ही इमरजेंसी का सिग्नल smart watch में डाले हुए कम से कम पांच फ़ोन नंबर पे चला जाता है. अगर आपके बच्चे को मदत की जरुरत हो और उसके पास उसकी मदत करनेवाला कोई नहीं हो तो SOS पॅनिक बटन उसके लिए वरदान साबित होगा।
क्लास मोड (Class Mode): जब आपका बच्चा क्लास रूम में हो और उसे इस घडी के अनेको फीचर्स विचलित करते हो. तो क्लास मोड को ऑन करे. क्लास मोड़ को ऑन करने के बाद घडी के सारे फीचर्स बंद हो जाएंगे और वो एक साधारण घडी बन जाएगी. इस मोड में सिर्फ पेरेंट्स ही बच्चे को कॉल कर सकते है. इस सुविधा को चालू रखना या ना रखना ये पूर्णरूप से आप पे निर्भर करता है.
रिमोट फोटो टेकिंग (Remote Photo Taking): आप घर बैठे बच्चे के हाथ में बंधे घडी से फोटो खींच सकते है. आसान भाषा में पेरेंट्स (parents) इस घडी के कैमरे से घर बैठे बच्चा जहा गया है वहा का फोटो ले सकते है, वो भी आप के मोबाइल में इनस्टॉल किये हुए ऐप (APP) से.
जिओ-फेन्स इन/आउट (Geo Fence In/Out): इस फीचर से आप अपने बच्चे के लिए इलेक्ट्रॉनिक बॉउंड्रीज़ बना सकते है. जैसे की घर, स्कूल, टूशन, ग्रंथालय इन सब जगहों पे अगर आपका बच्चा अंदर और बहार जाता है तो आपको आपके फ़ोन पे उसका नोटिफिकेशन आएगा.
कॉल रिकॉर्डिंग (Call Recording): पेरेंट ऐप (parent app) में कॉल रिकॉर्डिंग की भी सुविधा होती है. जिससे आपके बच्चे ने किस किस से बात की वो सब रिकॉर्डिंग आपके फ़ोन में डाले पेरेंट ऐप (Parent App) में रहेगी। जिससे आपको पता चल सकता है की उसने किस से , कितने देर तक और क्या क्या बात की.
चैटिंग (Chatting): इस घडी से आप का बच्चा आप से भी चॅटिंग कर सकता है और ग्रुप चॅटिंग के विकल्प में वो बाकि फॅमिली मेंबर के साथ उनके उनके फ़ोन पर एक साथ चॅट कर सकता है.
और बहोत कुछ है इस Kids Smart Watch में
इस घडी में आपको सिम डालना होगा जिसके कारन आप उस घडी से अपने फ़ोन में इनस्टॉल किये हुए पेरेंट ऐप (Parent App) से कनेक्ट हो सकते हो.
इस घडी का पेरेंट ऍप (Parent App) इस्तेमाल करने के लिए बेहद हि आसान होता है और उसमे हम खुदसे बड़ी आसानी से सेटिंग्स भी कर सकते है.
इस घडी को चार्ज करने के लिए लगभग १ से २ घंटे का समय लगता है और लगभग ३० घंटे तक ये चलती है.
अपने बच्चे के कुछ जरुरी चीजों के लिए अलार्म भी सेट कर सकते हो घडी में; जैसे की लंच, मेडिसिन, प्ले, स्टडी, नैप इत्यादि…
जब हमारे बच्चे शाम को कही पार्किंग में, मैदान में या सोसाइटी में या कही और खेलने जाते है तो उन्हें घर बुलाने के लिए ढूंढना भी एक सर दर्द का काम होता है. पर इस घडी से बच्चो को घर बुलाना बस एक बटन दबाने भर का काम हो गया है.
ये Smart Watch के ब्राइट कलर्स और डिज़ाइन भी बच्चो को अपने तरफ आकर्षित करनेवाली है. इसीलिए ये घडी बच्चो के लिए और अपने लिए भी एक बेहतरीन गिफ्ट बेशक हो सकती है.
और अच्छे माता पिता होने के कारण एक जिम्मेदारी भी हो जाती है के इस तरह की घडी अपने बच्चे को दिलाना।
आज ही ख़रीदे
अगर इस घडी को खरीदने का मन बना लिया हो तो देर मत कीजिये. हमने आपके लिए कई घडियो मे से चुने है बेहतरीन विकल्प.
imoo Watch Phone Z1 Kids Smart Watch, 4G Kids Smartwatch Phone with Long-Lasting Video & Phone Call, Kids GPS Watch with Real-time Locating & IPX8 Water-Resistance (Dark Green)
sekyo Carepal Pro 4G LTE Smart Watch Phone for Kids | 2-Way Voice & Video Calling | Live Location Tracking | Sim Card | Boys & Girls | SOS | Geo Fencing | Remote Monitoring | Built in Apps – Pink
Kids Smart Watch for Boys & Girls | 2-Way Voice Calling | Sim Card | Selfie Camera | Parent Control App | Voice Chat | Long Battery Life – Blue
GPS Location Tracking, 4G Video Calling, Audio, SOS Emergency, HealthTracker, 7 Games, Parental Control, 1.69″ Display, IP67 Water Resistance (Pink)
Assisted GPS Tracking, 4G Video & Voice Call, Safe Zone Alert, SOS Button, Habit Formation, in-Built Games, Buddy App for Parents (Racing Black)