Spread the love

मार्केट में आज एक ऐसी चीज मौजूद है जिसके कारण आपके पैसे तो बचेंगे ही, लेकिन Health भी टनाटन हो जायेगी और इसे सही से इस्तेमाल किया तो समय भी बचेगा. मतलब आप जिंदगी के तिगुने लगान से मुक्त हो जाओगे. 

जितना सोचा था उससे कई ज्यादा है फायदे इसके

मै बात कर रहा हु EMOTORAD के DOOODLE V3 की जो की एक इलेक्ट्रिक साइकिल है. पैडल के साथ साथ बैटरी और मोटर पर भी चलती है. वो भी लगभग 50km to 60km. पर देखा जाए तो अगर आपके यहाँ flyover हो या कोई चढान हो और चलानेवाले के वजन का भी असर साइकिल के माइलेज पे होता है.

इसकी लगभग स्पीड 25 km/hr, पर इसकी स्पीड ज्यादा भी हो सकती है अगर आप तेजीसे पैडलिंग भी कर रहे हो तो. अगर आप के गांव शहर में ट्रैफिक जाम रहता हो तो ये स्पीड आपको कभी कभी बहोत ज्यादा भी लग सकती है. और समय का कहु तो, जैसे मै पुणे से हु तो मुझे ऑफिस से घर जाने का जो वक्त बाइक से लगता था उतना ही वक्त DOOODLE V3 से लगता है.

और ये साइकिल बैंगलोर में imagine की है, इसका डिज़ाइन दिल्ली में बनाया गया है और इसका Manufacturing पुणे में होता है. इस तरीकेसे ये pure मेड इन भारत है.

DOOODLE V3 एक कल्पवृक्ष की तरह है. कार और बाइक हमें कितनी भी लग्ज़री दे लेकिन हेल्थ नहीं दे सकती। लेकिन DOOODLE V3 है की जो हमें हमारे पैसे बचाने के साथ साथ साइकिलिंग करने के पुरे हेल्थ के फायदे देता है. मोटर और बैटरी के कारन हम अपने सहूलियत के हिसाब से पायडल मार सकते है. क्यों की इसमें है पायडल असिस्ट के 5 मोड, इसमें आप अपनी सहूलित के हिसाब से पैडल मारते हो तो मोटर उस पैडलिंग से साइकिल को और स्पीड से भगाने में मदत करती है. 

और एक मजे का फीचर है इसमें जिसके कारन मैंने ये सायकिल लेने की सोची और वो है इसका adjustable हैंडल और सीट. हैंडल adjustable होने के कारण मेरी कमर और पीठ सीधी रह सकती है और इसके कारन मेरे कमर में दर्द नहीं होता और comfortable महसूस होता है.

और इसमें समय की भी बचत होती है, वो ऐसे की अगर आप सुबह उठके मैदान पे दौड़ने और मॉर्निंग वाक के लिए जाते हो तो उसकी जरुरत नहीं रहेगी। और उस बचे हुए समय को आप और प्रोडक्टिव बना सकते हो.

DOOODLE V3 का एक और बहोत जबरदस्त बेनिफिट ये है के ये फोल्ड भी होती है. जिससे आप अपनी कार में भी इसे ले जा सकते हो. लिफ्ट में डालकर आप अपने फ्लैट में भी इसे रख सकते हो.

इलेक्ट्रिकल साइकिल (electrical cycle) चलाने से और एक बहोत बड़ी चीज आप करने जा रहे हो, जो की अपने Environment की रक्षा। ये एक छोटीसी पहल है आपके द्वारा जो की आजकल चल रहे Climate Change को रोकने में मददगार साबित हो सकती है. नहीं तो आज कल चल रहे बिन मौसम बरसात, बढती धुप और उसके कारन बढ़ने वाला पृथ्वी का तापमान, पानी की बढती किल्लत ये आगे चलके पृथ्वी पर जीने वाले हर जीव के लिए बड़ा खतरनाक मंजर खड़ा कर देगी और हमारी आनेवाली पुश्ते इसे झेल नहीं पायेगी।

मै बाइक से 30km ऑफिस जाना आना करता था तो मुझे महीने का 2 से 2.5 हजार रुपये पेट्रोल के लिए लगते थे। और उससे भी कम के EMI पे DOOODLE V3 खरीद के मैंने अपने पैसे तो बचाये ही और अपना बढ़ता हुआ स्टैमिना और हेल्थ भी एन्जॉय कर रहा हु।

Emotorad Doodle V3 Electric Cycle 2
Emotorad Doodle V3 Electric Cycle1

About Technical

ये एक गियर साइकिल है जिसमे सात गियर है. गियर भी ब्रांडेड कंपनी Shimano के है. बैटरी 36V 12.75 Ah Li-Ion Removable Battery है ,
मोटर EMotorad 36V 250W Rear Hub Moto है , आगे और पीछे Mechanical disc brakes with auto cut off दिए हुए है. आगे सस्पेंशन दिया हुआ है. इसके टायर भी
ब्रांडेड कंपनी Chao Yang के है.

About Warranties

EMotorad offers a warranty on the following items:
Main frame (Aluminium): Lifetime
Main frame (Steel): Five years
Motor shell, Hub motor, Controller: One year
Battery: Two years
Electronic handlebar controls and electrical connections, Battery Charger: Six Months
Paintwork (excluding accidental or deliberate damage): One year
Lights and lighting system: Six Months

Discount Offer

अगर आप को ये बाइक खरीदनी हो  Amazon.com पे तोआपको 2.5 हजार का डिस्काउंट भी मिलेगा, अगर आपके पास ICICI Bank का Amazon का क्रेडिट कार्ड हो तो. मैंने भी Doodle V3 ऑनलाइन ही खरीदी है और मै पुणे में होने के कारन मुझे उसी दिन डिलीवरी भी मिली। इसे घर पे असेम्बल करना काफी आसान भी है.

आप निचे दिए लिंक से इसे खरीद सकते है.  https://amzn.to/3UVytD3

error: Content is protected !!
coboka