Sunglasses – तेज धुप में आपकी आँखों का तारणहार

Spread the love

Sunglasses है जरुरी

हम सभीने देखा हि होगा बड़े बड़े सेलेब्रटी गॉगल के काफी दीवाने है. अलग अलग तरह के गॉगल्स पहनके वो खबरों में छाए रहते है.

पर Sunglasses सिर्फ अच्छे दिखने के लिए ही Use नहीं होता, वो तो है असलियत में आपकी आँखों का तारणहार; जानिए हमारे साथ.

अगर आपके आँखो को इस बढती हुयी तेज धुप से बचाना हो तो Sunglasses या गॉगल बेहद जरुरी है.

Sunglass

जानिए क्यों

क्यों की सूरज की किरणों से निकली हुई अल्ट्रा वायलेट रेज़ आपके आँखों को नुकसान पहुंचा सकती है. UVA और UVB किरणे आपके आँखों की पेशियों को जला सकती है. और आपको मोतियाबिंदु हो सकता है , मैक्युला ख़राब हो सकता है. आँखों को सनबर्न हो सकता है.

मैक्युला के बिना – या क्षतिग्रस्त मैक्युला के साथ – आपकी आंख अभी भी काम कर सकती है (यह अभी भी प्रकाश लेगी), लेकिन आपकी दृष्टि धुंधली होगी और विवरण का अभाव होगा। आपके मैक्युला को प्रभावित करने वाली कोई भी चीज़ आपकी दृष्टि ख़राब कर सकती है।

सनग्लासेस आँखों का तनाव कम करने में मदत करता है. कोई भी चीज जो हवा में उड़कर आँखों में जा सकती है. उसे गॉगल रोक कर आपकी आँखों को सुरक्षा प्रदान करता है.

सनग्लासेस आपकी आँखों के निचे के डार्क सर्कल और झुरिया छिपाने ने भी मदत करता है.

सनग्लासेस एक फैशन स्टेटमेंट भी है. सो वो आपको कूल बना देता है.

Sunglass

Sunglasses का चुनाव

फैशन के चलते कोई भी अंडबंडसैंड रस्ते का गॉगल उठाके पहन मत लेना।

सनग्लासेस के चुनाव में उस गॉगल का आपके चहेरे पे सूट होना जितना जरुरी है उससे भी जरुरी है की उसमे जो glass या लेंस लगाया है उसकी क्वालिटी क्या है.

जैसे की लेंस HD Polarized होना चाहिए। उसने 100% Harmful UVA, UVB & UVC Rays ब्लॉक करने चाहिए।

नहीं तो गलत लेंस या साधारण प्लास्टिक का लेंस से आपकी आँखे ख़राब हो सकती है और आपको लेने के देने पड़ सकते है.

Sunglass

इसीलिए तो हम लेके आये है आपकी आँखों का तारणहार

About this item
  • Fastrack is the most iconic youth brand in the country, synonymous with style, attitude, and innovation. From classic aviators to trendy wayfarers, they offer sunglasses with unbeatable style, comfort, and UV protection.
  • Small |Frame Width: 41mm| Temple Length:140 mm | Frame Dimensions (41-17-140)mm
  • Square sunglasses show off big, blocky lenses with even sides. Despite its name, this sunglass style doesn’t have to be super angular—its corners are often soft, the perfect complement to its bold shape. They provide a nice visual contrast to a round face’s curved features with their straight lines and angled corners.- These sunglasses are great for the round shape faces.
  • Frame Material: Handmade Bio cellulose Acetate. highly Durable , high quality, lightweight, comfortable to wear for long hours. Acetate is a popular material used in sunglasses due to its durability, flexibility, and lightweight nature. It offers excellent resistance to cracking, making it ideal for everyday wear. Additionally, acetate frames can be easily molded into various shapes, allowing for diverse and stylish designs in sunglasses.
  • It is important to clean and maintain Sunglasses. Just spray some Lens cleaning on your lenses and wipe them with a microfibre cloth to keep your lenses smudge-free.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
coboka